In the DK Gaikwad Under-14 tournament, 14-year-old Priyanshu Molya played an innings of 556 runs from 319 balls. That includes 98 squares and a six. With the help of this huge innings of Priyanshu, his team scored a score of 826 runs like a mountain. Priyanka Moliya Mohinder Amarnath is from the Cricket Academy.
श्री डीके गायकवाड अंडर-14 टूर्नामेंट में 14 वर्षीय प्रियांशु मोलिया ने 319 गेंदों पर 556 रनों की पारी खेली. जिसमें 98 चौके और एक छक्का शामिल है. प्रियांशु की इस विशाल पारी की मदद से उनकी टीम ने 826 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. प्रियांशु मोलिया मोहिंदर अमरनाथ क्रिकेट अकेडमी से है ।